window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); शराब दुकान के बाहर दो सुरक्षा कर्मियों की मिली लाश जांच में जुटी पुलिस

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

शराब दुकान के बाहर दो सुरक्षा कर्मियों की मिली लाश जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता - शशांक 

जांजगीर चांपा/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के ग्राम सिवनी में सुरक्षाकर्मियों की हत्या को लेकर सनसनी फैल गई। शराब दुकान के बाहर खाट पर सो रहे दो सुरक्षाकर्मियों की लाश पाई गई। अज्ञात लोगों के द्वारा निर्ममता से दोनों की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शराब दुकान में चोरी की भी आशंका जताई जा रही है। क्योंकि दुकान का ताला टूटा हुआ पाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा दोनों सुरक्षाकर्मी एक ही खाट पर सोए हुए थे जिनकी लाश सुबह सुबह लोगों ने देखी। देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में फैल गई। और मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और जांच में जुट गई। सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद शराब दुकान में चोरी की आशंका भी जताई जा रही है क्योंकि शराब दुकान का ताला टूटा हुआ पाया गया है। चांपा एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद मामले की जांच कर रही है।