सुकमा। बंडा मतदान केंद्र पर नक्सलियों ने फ़ायरिंग की वही कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।कोंटा के बंडा मतदान केंद्र का मामला है। फ़िलहाल बंडा मतदान केंद्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। डीआरजी जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही देखी। वही मतदान फिर शुरू हूई मौक़े,पर डीआरजी के जवान अलर्ट मोड पर आ गए है।