छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव काफी तेज होती दिखाई दे रही है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने वाले है। मतदान से पहले कई दिग्गज नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी प्रदेश के छिंदवाड़ा दौरे पर थे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट हो गया है। वहीं हादसे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बाल-बाल बचे, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।