रायपुर । धनतेरस और दीपावली के मौके पर बाजारो में रौनक देखने को मिल गया है। सराफा, बर्तन, कपड़े, मिठाई, खिलौने,लइया चीजों की हजारों दुकानें तैयार हैं। शहर के बाजार में कपड़े, सराफा, बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकानों में सामान भर गया है ,जो बाहर तक रखा है। व्यापारियों ने तो शहर में करीब 4 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान लगा रहे है । बाजार में शोरूम और दुकानें सज गई हैं। ज्वैलर्स दुकानों पर सोने-चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खास हैं।