मरवाही। पेंड्रा जिले के मध्यप्रदेश की सीमा पर FST टीम ने कार्रवाई की है। जहां तंबाकू गुटखे से भरे 3 कंटेनर ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक माल की कीमत 45 लाख रूपये बताई गई। चालकों के पास ई-वे परमिट न होने के कारण पुलिस ने तीनों गाड़ियों को अपने हिरासत मे लिया है । आगे की कार्यवाही के लिए जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक जब्त किए गए कंटेनर्स दिल्ली से बेंगलुरु जाने के लिए निकले थे।