मध्यप्रदेश : शाजापुर में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शहरी हाईवे के नित्यानंद आश्रम के पास स्थित दुकानदार अपने घर जा रहे थे अचानक उनकी नजर गाड़ी पर पड़ी उसमें से सिर बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। दुकानदार ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात को देखा कोई उसे गाड़ी में लपेटकर छोड़ गया। नवजात को पुलिस जिला अस्पताल में लेकर आई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और बताया कि नवजात एक- दो दिन का है। नवजात का पीएम किया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।नवजात बच्ची की लाश, जांच में जुटी पुलिस।