छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है. इस बीच डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बातचीत की.टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही 2018 में किए गए वादों को लेकर भी सिंहदेव ने अपनी बात रखी है. साथ ही सीएम पद के दावेदार को लेकर भी बयान दिया है. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों की आमदनी बढ़ाना कांग्रेस का पहला लक्ष्य है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का विकास कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है.
टीएस सिंहदेव ने शराबबंगदी की बात पर कहा हम शराबबंदी की घोषणा पूरा नहीं कर पाए, इस सच्चाई को स्वीकार करता हूं. पिछले घोषणा पत्र के ज्यादातर वादे पूरे हुए हैं. शराबबंदी की दिशा में सरकार लगातार काम करती रहेगी. भाजपा केवल महिलाओं के एक वर्ग को सहायता राशि देगी. कांग्रेस की ऋण माफी योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेगा.