REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार देशभर में सभी को है। विदेशों से भी सब इस पावन पल के साक्षी बनने का इंतजार कर रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सम्बंध में मीडिया से चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक अवकाश रहेगा। प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना और गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं।