रायपुर/ राहुल गांधी की आज से शुरू हो रही न्याय यात्रा पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि यह एक ढकोसला है. दरअसल, वे अपने पार्टी के अंदर ही न्याय खोज रहे हैं. यहां की जनता ने तो न्याय कर दिया. असुरी शक्ति का समर्थन करने वाले, अधर्म की यात्रा पर चलने वाली सरकार को जनता ने सही जगह पहुंचा दिया है
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को बरगलाने का काम किया. प्रदेश को बर्बाद करने में तुले रहे. जनता ने उन्हें सबक सिखाया. भाजपा की सरकार बनाकर पीएम मोदी पर विश्वास जताया. लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी है.