धमतरी/ जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने सुसाइड कर ली है। बताया रहा है कि छात्रा ने घर पर पंखे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा ली। किसी तरह घर वालों ने छात्रा को नीचे उतारा और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रूद्री थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी। तभी आज अचानक घर पर ही पंखे में फांसी लगा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। फिलहाल खुदकुशी करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।इधर घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया।