मुंगेली/ मां गंगा देवी पब्लिक स्कूल बोड़तरा कलां के बालिकाओं ने अभियान निकाला। जिसमें भारत देश के सीमाओं में कर्तव्य प्रदान करने वाले वीर सैनिकों के रक्षा सूत्र हेतु रक्षा सूत्र अभियान के तहत लोरमी नगर में 5 अगस्त शाम 5:30 बजे रक्षा सूत्र अभियान यात्रा पहुंचा. जिसमे सभी बालिकाएं स्वयं से निर्मित रक्षा सूत्र हेतु राखी, तिलक,भावना स्वरूप चिट्ठी और मिट्टी से सैनिकों को भेंट किए और उनके कलाई में राखी पहनाकर ईश्वर से उनके लंबी उम्र की कामना की. वीर सैनिकों के प्रति सम्मान स्नेह प्रेम देश भक्ति की जागरूकता विद्यार्थियों में कूट कूट कर भरा रहता है जिसे प्रोत्साहित करते हुए सैनिक भी गर्व महसूस किए और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक तुलाराम साहू , प्राचार्य जितेन्द्र पाठे, लालाराम घृतलहरे, चैत राम साहू, श्री प्रमोद मरकाम, दयालु जायसवाल, किशन यादव, विजय जयसवाल, इष्टमी ओगरे, दिव्या भार्गव , भेमेस्वरी रात्रे और मीना साहू , सूरज साहू उपस्थित रहे।