श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में इन्वेस्टीचर Extreme, हेड बॉय और हेड गर्ल को दिया गया बैच
रायपुर/ राजधानी रायपुर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन किया गया। जहां हेड बॉय और हेड गर्ल सहित कई बच्चों को बैच दिया गया।
वही सभी बच्चे बैच पहन कर काफी खुश हुए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर ट्रैफिक ट्रेनर डीके भोई, स्कूल की प्रिंसिपल नर्मदा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। वहीं ट्रैफिक ट्रेनर डीके भोई ने ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बच्चों को जानकारी दी।