रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन भूमि गुढीयारी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक दहीहांडी उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम समिति एवं गुढियारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के विशेष सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 27 अगस्त शाम 4 बजे से दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में छ.ग. प्रदेश ही नहीं अपितु महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड तथा उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलियों प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे हैं। प्रतिभागियों में से विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 8 लाख रुपये की इनाम राशि समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल एवं अतिथियों के द्वारा प्रदान की जायेगी। प्रयास करने वाली शेष गोविंदा टोलियों को सांत्वना राशी 11000 रुपये भी समिति के द्वारा प्रदान की जावेगी।
समिति के आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया की अभी तक लगभग रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव की 20 टोलियों समेत महिला टोलियों ने भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के इंदौर तथा जबलपुर से भी टोलियाँ अपना नाम समिति के पास दर्ज करा चुकी हैं। यह उत्सव प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क एवं एक धार्मिक आयोजन है इस विशाल दहीहांडी उत्सव प्रतियोगिता का ये 15 वां वर्ष है।
इस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति के लिए छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायिका गरिमा स्वर्णा दिवाकर अपनी मधुर आवाज से लोगो को आनंद देगी। और विश्वविख्यात बाबा हंसराज रघुवंशी भी अपनी प्रस्तुति दिखाएंगे ।