दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सोमवार को भिलाई 3 थाने में जमकर हंगामा हुआ। भिलाई चरोदा निगम के सभापति और उनके समर्थकों ने जिम में घुसकर जिम संचालक के साथी अमित लखवानी से मारपीट की, जिसके विरोध में देर रात जिम संचालक पुष्पराज सिंह और भिलाई भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भिलाई 3 थाने का घेराव कर दिया और मारपीट करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की, वहीं अब मंगलवार को कांग्रेसियों ने पुलिस पर बजरंग दल के युवाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए भिलाई 3 थाना का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी डंडे बरसाए है, इस बीच कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प भी देखने को मिली। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।