रायपुर। ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा आज मैक कालेज में वंदे मातरम प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया। ग्रीन आर्मी संस्था प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ ने बताया कि 125 स्कूलों में कल 31 अगस्त को प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया जाना है जिसकी शुरूवात आज मैक कॉलेज समता कालोनी से प्रारंभ हो चुका है, लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे द्वारा पर्यावरण संरक्षण सें संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पमुख रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने का आहान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष दुबे ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आप सभी इस माध्यम से पर्यावरण संरक्षण कर सकते है। सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग बंद करें कटोरी ग्लास चम्मच बॉटल पॉलिथीन के बदलें थैला लेकर बाजार जायें।
पानी की व्यर्थ बर्बादी को रोकें नल टंकी ग्लास तालाबों का संरक्षण करें सफाई करें और तालाबों को बचाऐं।कचरा को नाली व रोड़ पर ना फेंके। हरा नीला डब्बा में कचरा डालें 1100 राननि में कॉल करें।
एक पेंड़ माँ के नाम जरुर लगाऐं। सुरक्षा 2 साल तक देखभाल करें। घर घर नर्सरी . हर घर नर्सरी। वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरुक करें। बच्चों में संस्कार एवं अगले साल वृक्षारोपण। कचरा न जलाऐं ।तालाब गॉर्डन एवं उचित स्थानों पर पीपल बरगद लगाऐं। ग्रीन आर्मी संस्था के एक युवा पर्यावरण प्रहरी के रुप में जागरुक करें।
अमिताभ दुबे ने शहर के युवाओं से अधिक से अधिक पर्यावरण संरक्षण में सभागिता दर्ज करने का आहान किया है।