रायपुर। गुरुवार 19 तारीख को संध्या बेला गणेश झांकी उत्सव और जुलूस यात्रा के स्वागत हेतु मंच तैयार किया गया। मालवीय रोड रायपुर में अस्थाई मंच के माध्यम से सभी झांकियों का स्वागत और सम्मान बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया। मंच के संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल और अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा ने शहर के सबसे बड़े और प्रसिद्ध वार्षिक आयोजन में सभी गणेश पूजा समिति और झांकियों के उत्साह वर्धन और आस पास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं भक्तों के मनोबल और उत्साह वर्धन हेतु संस्था ने इस मंच के माध्यम से एक छोटी सी प्रस्तुति स्थापित की। मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक नरेश अग्रवाल और सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस स्वागत मंच के माध्यम से सभी झांकी समितियों का स्वागत और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जोरदार धूम धड़ाके गाजे बाजे साज सज्जा के साथ शहर का माहोल अति लुभावन रहा। इस आयोजन को सफल बनाने और सुचारू व्यवस्था हेतु नरेश अग्रवाल ने विशेष कर प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया और सराहना की। साथ ही कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल सचिव जयंत अग्रवाल ने भी सभी भक्तों का व्यवस्था बनाए रखने हेतु आभार प्रकट किया। मारवाड़ी युवा मंच के इस आयोजन में शाखा के अन्य सदस्य रवि शर्मा, रविन्द्र अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, दिनेश मोदी, आयुष अग्रवाल हार्दिक जैन भी उपस्थित रहे।
आगे भी हर वर्ष इसी प्रकार का सफल आयोजन सदेव मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा करता रहेगा ऐसा संदेश संथापक नरेश कुमार अग्रवाल और सुधीर कुमार अग्रवाल ने दिया।