रिपोर्टर - Sunil soni
रायपुर/ सिविल लाइन न्यू सर्किट हाउस में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, सांसद विजय बघेल उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। महासचिव पद के लिए विक्रम सिसोदिया निर्विरोध चुना गया और कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय मिश्रा को निर्वाचित किया गया है।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, मुझे निर्विरोध अध्यक्ष चुनने के लिए मैं पूरे एसोशियशन का आभार व्यक्त करता हूं। यह पूरा चुनाव शांति पूर्वक हुआ और यह एक बहुत अच्छा संकेत है। हम लोग पूरी निष्ठा से खेलों को आगे बढ़ाएंगे और हम सभी टीम भावना से काम करके खेलों को बढ़ावा देंगे। मैं उम्मीद करुंगा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का खिलाड़ी ओलंपिक में पार्टिसिपेट करें और वहां से मेडल जीत कर लाए। वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात को लेकर कहा कि दिल्ली जा रहे हैं जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। वह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री हैं। जितना भी छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे दिख रहा है वह भारत सरकार और नितिन गडकरी की देन है आगे और छत्तीसगढ़ में भारतमाला क्षेत्र में और अच्छा काम हो इसलिए उनके साथ बैठक निश्चित हुई है।
वहीं संघ के उपाध्यक्ष और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, BJP सरकार के 15 सालों में खेलों क़ो प्रोत्साहन देने का काम हुआ और आज के समय में इसे और बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि, मैं इसलिए संघ में आया क्योंकि मेरे पास समय है। पांच साल में एक बार खेलना है और अभी खिलाड़ियों के साथ रहना है।