window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); पक्षपात कर रही है बीजेपी सरकार: महापौर एजाज ढेबर

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

पक्षपात कर रही है बीजेपी सरकार: महापौर एजाज ढेबर


रिपोर्टर - Sunil soni 

रायपुर/ रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका प्रवास से लौटे हैं विधानसभा ने बताया कि अमेरिका जैसी सड़के छत्तीसगढ़ में भी बनेगी इसके लिए हमने बहुत-बहुत बधाई दिए हैं। अमेरिका प्रवास को लेकर हमने एमआईसी मेंबर सभापति सभी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि अधो संरचना के मत से 29 वार्ड में 50 50 लाख रुपए का कार्य जारी किया है। हमारा कहना है कि कुल 70 वार्ड है परंतु सभी वार्डों में राशि आवंटित क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी भेदभाव नहीं किया है अपने कार्यकाल में जबकि यह सरासर राजनीति हो रही है। पक्षपात कर रहे हैं। 29 पार्षदों के यहां टेंडर भी हो गया है भूमि पूजन भी हो गया है। जो बाकी कांग्रेसी पार्षद है उनके यहां नहीं हुआ है क्योंकि चुनाव नजदीक है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में पैसा लगेगा इसलिए 50 लाख रुपए प्रत्येक 29 वार्ड में जारी कर दिया है यह कांग्रेस पार्टी के साथ कांग्रेस के पार्षदों के साथ पक्षपात कर रहे हैं। 

रायपुर महापौर एजाज ढेबर और नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव के यहां पहुंचे और वहां उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चाएं किए।

महापौर एजाज ढेबर ने विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा आवंटित की गई राशि को लेकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह तो पक्षपात है यह आम जनता का मामला है यह कोई पार्षद या सभापति का मामला नहीं है। आरोप लगाते हुए कहा कि आप (बीजेपी) आम जनता के बीच भेदभाव कर रहे हैं। जबकि वह भी आपको विधानसभा में वोट डालकर आपको जिताए हैं। आप पक्षपात कर रहे हैं यह गलत है।