फौजी सूर्यकांत के समर्थन में आई नारी शक्ति संगठन
राजधानी रायपुर में किया मौन प्रदर्शन
फौजी और उसके परिवार के लिए की न्याय की मांग
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के ग्राम सरदा में भारतीय सेना के सैनिक सूर्य चौहान के ऊपर हुए प्राण घातक हमले को लेकर, शनिवार को राजधानी रायपुर में नारी शक्ति संगठन ने मौन प्रदर्शन किया। इस संगठन की महिलाओं ने बताया कि पिछले 1 महीने पहले बेमेतरा में सूर्य चौहान के घर में घुसकर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के समर्थकों ने मारपीट की और उन्हें जान से मारने की कोशिश की... इसके बाद जब उन्हें बेमेतरा के सरकारी जिला अस्पताल में इलाज करने के लिए ले जाया गया, तभी पूर्व विधायक के गुंडो ने अस्पताल में तोड़फोड़ मचाई। इस दौरान वहां की पुलिस मुख्य दर्शक बनकर देखते रही। लगभग तीन से चार बार सैनिक के परिवार को और सैनिक को मारने की कोशिश की गई। इन सारी घटनाओं को लेकर नारी शक्ति संगठन के लोगों ने राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक से मौन निकाली और फौजी सूर्यकांत के लिए न्याय की मांग की हैं।