रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) और चैतन्य संस्था के तहत नई चेतना 3.0 अभियान के अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेंटर का भव्य शुभारंभ जनपद पंचायत कार्यालय, धमधा में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवकी साहू ने आयोजन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कुमार कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया।
महिलाओं और समाज के लिए नई पहल
जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। यह केंद्र हाशिए पर मौजूद समुदायों को शिकायत निवारण, परामर्श सेवाओं, और जागरूकता अभियानों के माध्यम से सशक्त करेगा। इसके साथ ही सामाजिक समावेशन की दिशा में ठोस कदम उठाने की योजना बनाई गई है।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने जेंडर रिसोर्स सेंटर की भावी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए। सभी ने इसे सामाजिक बदलाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सराहना की।
इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के डीपीएम सुनील शर्मा, अमर सिंह बीपीएम प्रभारी रबीकांत सिन्हा और चैतन्य संस्था की टीम से जिला समन्वयक योगिता झिलपे एवं ट्रेनिंग एसोसिएट एमीन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, पीआरपी, मास्टर ट्रेनर, और जेंडर विषय से जुड़े समूह की दीदियों ने भी सक्रिय सहभागिता दी।