मुंगेली/ बच्चों के सर्वांगीण विकास में हमेशा से ही प्रयासरत ग्रामीण अंचल में स्थित मां गंगा देवी पब्लिक स्कूल बोड़तरा कलां में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें ‘भव्य बाल मेला’ व ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को बुके, स्मृति चिन्ह से सभी को सम्मानित किया। इसके बाद बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक तुलाराम साहू ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण स्टाल पर लगे स्वादिष्ट व्यंजन व विज्ञान प्रदर्शनी में लगे हुए विविध माडलो की प्रदर्शनी रही जिसमें ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत लगाई गई ‘स्टाल’ व ‘विज्ञान प्रदर्शनी , सोलर कूलर, मिशाइल, गोबर गैस प्लांट, वॉटर प्यूरीफिकेशन, सौर मंडल , इत्यादि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ आये हुए अन्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये ‘स्टाल्स’ पर जाकर बच्चो द्वारा बनाये गये स्वादिष्ट व्यंजनो का जायजा भी लिया। बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी को देख आये हुए अतिथियों ने इसकी जमकर प्रशंसा करते हुए बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गरबा नृत्य की प्रस्तुतियों की सराहना की। बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल में चांट गुपचुप, फल दुकान , किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, चाय , सुहाग भंडार, जूता चप्पल, कपड़ा दुकान , चाउमिन , भेल , समोसा बड़ा, आइस क्रीम, रिंग गैम्स, बच्चों का जंपीग एवं सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन को देखा और उसकी जमकर सराहना की जिसमें लगभग 8 से 10 हजार तक का बिक्री हुई विज्ञान प्रदर्शनी में लगे स्वास्थ्य जॉच उपकरण प्रदर्शनी ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम, ग्रीन सिटी गोबर गैस प्लांट एवं अन्य प्रोजेक्ट से खुश होकर सभी बच्चो को सराहना करते हुए पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढाया। बाल मेले के अवसर पर प्रबंधक तुलाराम साहू ने कहा कि जिस तरीके से मां गंगा देवी पब्लिक स्कूल के छात्र /छात्राओं ने कम समय में बेहतर प्रस्तुति करते हुए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है, उसे देख ये लगता है कि मां गंगा देवी ग्रुप के बच्चे आगे चलकर देश को आगे बढ़ाने में अपनी एक अहम भूमिका निभाएंगे। यह कार्यक्रम बाल दिवस विशेष रहा है इसलिए विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र पाठे एवं सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को गिफ्ट स्वरूप विभिन्नय खेल सामाग्री प्रदान किया गया जिसमें बैडमिंटन, चेस, बॉलीबॉल, फुडबॉल, आदि और अंत में प्राचार्य जितेंद्र पाठे के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक तुलाराम साहू, प्राचार्य जितेंद्र पाठे, सांस्कृतिक प्रभारी लालाराम घृतलहरे एवं कु मीना साहू दयालु जायसवाल, कार्यक्रम का संचालन चंद्रकुमार महिलांगे, इंस्टाल प्रभारी प्रमोद ध्रुव, हेमराज चंद्राकर, त्रिलोकी साहू, विजय जायसवाल, पात्रे सर, सूरज साहू, कु इष्टमी ओग्रे, कु भेमेश्वरी रात्रे, कु दिव्या भार्गव,कु होलिका रात्रे, कु पूनम काठले , दिवाकर मेम, साहू मेम, सेवाराम साहू , राजेश साहू, मनोज यादव, सेवक पटेल, जे पी राजपूत, लुकेशवर यादव, धर्मेंद्र साहू, झुला राम साहू, राजकुमार साहू, भृंगराज साहू, सतीश यादव और कैलाश साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।