window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); महिला सुरक्षा ह्यूमन राइट्स को उजागर कर रही चैतन्य वॉइस संस्था

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

महिला सुरक्षा ह्यूमन राइट्स को उजागर कर रही चैतन्य वॉइस संस्था



रायपुर / चैतन्य वॉइस संस्था ने कल शनिवार दोपहर 12 बजे GRC को लेकर वर्कशॉप कराया। जो पंडरी सिट्रस प्राइम होटल में यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और बिहान कार्यक्रम के तरफ से जो प्रतिनिधि आए थे उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने बताया कि कांकेर, धमतरी, दुर्ग, रायपुर जैसे और भी अलग अलग जगहों में ऐसे सेंटर्स बनाए जा रहे हैं। जिसमें गांव की महिलाएं आकर काउंसलिंग करती है। 

चैतन्य वॉइस संस्था की डायरेक्टर कल्पना पंत ने बताया कि 12 जिलों में GRC काम कर रही है इसमें से पांच जिले ऐसे हैं जो चैतन्य संस्था के साथ मिलकर सरकार भी काम कर रही है

महिला बाल विकास विभाग तो पहले से ही कार्य कर रही है । उसी प्रकार चैतन्य वॉइस संस्था भी GRC के तहत यह कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि ह्यूमन राइट्स के बारे में बताना और समझाना ये काम GRC कर रही है। हमारी टीम संस्था के कुछ महिलाओं से भी बात की उनका कहना है कि जब से हम चैतन्य संस्था से जुड़े है हम अपने अधिकारों जानने व समझने लगे है और हम गांव की भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते है।